नूंह में रोके गए अयोध्या से आए ये संत.. शुरू कर दिया आमरण अमशन

हरियाणा के नूंह में अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। इससे वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं। प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है। वे हमें ना तो आगे बढऩे दे रहे हैं और न ही हमें वापस जाने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं। अगर प्रशासन मुझे कहीं और शिफ्ट कर देगा तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा। नूंह में विश्व हिंदू परिषद के शोभायात्रा निकाले जाने के आह्वान पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।

MUST READ