अति आत्मविश्वास व घमंड के कारण हुआ इस खिलाड़ी का पतन, पूर्व खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
Liberal Sports Desk :भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड ने श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए पृथ्वी शॉ को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान में अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि पृथ्वी शॉ जब भारतीय टीम में आये थे तो लग रहा था की यह काफी आगे तक जाएगा लेकिन इस खिलाड़ी के पतन का कारण उसका घमंड बन गया।
अंशुमन गायकवाड ने कहा ” पृथ्वी शॉ ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था तब उन्होंने शतक लगाया था। लेकिन उसके बाद चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।जब पृथ्वी शॉ वापस फिट होकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें चुना गया तब उनकी खराब फॉर्म एक बार फिर उनके टीम से बाहर होने की वजह बन गई। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ अति आत्मविश्वास व घमंड के कारण उनके क्रिकेट करियर का पतन शुरू हो गया लेकिन उन्होंने एक बार फिर से वापसी की और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके बनाई वापस टीम इंडिया में जगह
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया गया उसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 800 से अधिक रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से चार शतक निकले। उसके बाद भी उन्होंने अपनी शानदार फार्म को बरकरार रखा और लिस्ट ए करियर में भी 300 से अधिक रन बनाए और उन्हें श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम में भी शामिल कर लिया गया।
अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं पृथ्वी शॉ
अगर पृथ्वी शॉ जिस स्तर के खिलाड़ी लगते हैं यदि वह इसी तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए करते रहे तो भारतीय टीम के लिए एक अहम हिस्सा बनकर भी साबित हो सकते हैं।आपको बता दें कि भारतीय टीम में अभी भी रोहित शर्मा के अलावा अब भी दूसरे ओपनर की तलाश में है ऐसे में यदि पृथ्वी से लगातार रन बनाते हैं तो वे भारतीय टीम में अपना अहम स्थान भी बना सकते हैं।