T20 विश्व कप में नामीबिया से खेलेगा साउथ अफ्रीका के लिए खेला हुआ ये खिलाड़ी
Liberal Sports Desk : दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 वनडे और 20 T20 मैच खेलने वाला खिलाड़ी अब 2021 में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्वकप में नामीबिया की टीम से खेलता हुआ दिखाई देगा। T20 लीग में अपने शानदार ऑलराउंड खेल के बदौलत अपना नाम कमाने वाले डेविड वीसा अब नामीबिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें डेविड वीसा ने अंतिम बार दक्षिण अफ्रीका के लिए 2016 में अंतिम मुकाबला खेला था। लेकिन उसके बाद लगातार डेविड वीसा को दक्षिण अफ्रीका से नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद उन्होंने दुनिया भर की क्रिकेट लीग में जाकर क्रिकेट खेला। लंबे समय तक वीसा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते रहे उसके बाद अलग-अलग फ्रेंचाइजी लीग में भी वो टीमों का हिस्सा रहे है। आईपीएल में बेंगलुरु की टीम का हिस्सा डेविड वीसा रह चुके हैं।
डेविड वीसा के नामिबिया की टीम में जाने से उनकी टीम को मजबूती मिलेगी प्रदान मिलेगी। क्योंकि डेविड वीसा एक ऐसे T20 के खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी संख्या में टी-20 क्रिकेट खेला है और दुनियाभर के क्रिकेट लीग में शिरकत की है। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से नामीबिया के लिए एक बेहतर खबर है।