अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करने वाला यह खिलाड़ी बना आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

Liberal Sports Desk :जून के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे को आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा गया आपको बता दें कि जून के माह में इन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और दोहरा शतक लगाया था। इसी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें जून माह का आईसीसी का प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी दिया गया।

दोहरा शतक लगाकर अपने शानदार करियर की शुरुआत की

डेवोन कॉन्वे ने इंग्लैंड के विरुद्ध दोहरा शतक लगाते हुए शानदार शुरुआत की। उन्होंने उसके बाद भारतीय टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला। जिसमें उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया और न्यूजीलैंड को पहली दफा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी जितवाया। डेवोन कॉन्वे इन दिनों जबरदस्त फॉर्म पर चल रहे हैं चाहे उनके एकदिवसीय करियर की बात हो या फिर उनके टी 20 करियर की बात हो हर तरफ केवल न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी छाया हुआ है।

महिला खिलाड़ियों में इंग्लैंड की सोफी एकल्सटॉन बनी मंथ की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

बायें हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन यह पुरस्कार पाने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। उनसे पहले फरवरी में टैमी ब्यूमोंट को यह पुरस्कार मिला था। एक्लेस्टोन भारत के खिलाफ ब्रिस्टल में टेस्ट मैच में सबसे सफल गेंदबाज रही थी। इस मैच में उन्होंने आठ विकेट लिये थे। उन्होंने इसके बाद दो वनडे में तीन-तीन विकेट हासिल किये हैं इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आइसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

MUST READ