ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी की लंबे अरसे बाद हुई टीम में वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और अपनी टीम में कई चौंकाने वाले फैसले भी किए हैं। शुरुआती 2 वनडे मुकाबले के लिए भारत के स्टार खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है। तो वहीं एक ऐसे खिलाड़ी की लंबे अरसे बाद टीम में वापसी हुई है जिसने साल 2018 के बाद से भारतीय टीम के लिए सिर्फ दो वनडे मुकाबले ही खेलें हैं।

अश्विन को वनडे सीरीज में मिली टीम में जगह

भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जगह मिली है और उसकी वजह यह है क्योंकि इस वनडे सीरीज में अक्षर पटेल टीम में मौजूद नहीं है। वह चोट के कारण बाहर है यही वजह है कि अश्विन को वनडे सीरीज खिलाकर यह देखा जा रहा है। अगर विश्व कप में अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो फिर कहीं ना कहीं अश्विन को टीम में आगे भी रखा जा सकता है।

MUST READ