इंग्लैंड के लिए इस खिलाड़ी ने किया टेस्ट डेब्यू तो मालामाल हो गया उनका रिश्तेदार

इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन इंग्लैंड ने आयरलैंड की पारी को 172 रनों पर समेट दिया और उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जोश टँग नाम के गेंदबाज को डेब्यू कराया। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उनके टेस्ट डेब्यू करते ही उनका रिश्तेदार जरूर मालामाल हो गया।

14 साल पहले जोश टँग के एक रिश्तेदार टिम पाइपर ने साल 2009 में एक शर्त लगाई थी कि एक ना एक दिन जोश टँग इंग्लैंड के लिए जरूर खेलेंगे। पाइपर ने 500-1 के अंतर से 100 पाउंड की शर्त लगा रखी थी। उन्हें इस बात का यकीन भी था कि कभी न कभी जोश इंग्लैंड के लिए जरूर खेलेंगे। अब जोश के ऊपर उनका यह भरोसा आज की तारीख में उन्हें 51 लाख की राशि जितवा चुका है।

टंग ने डेब्यू कर लिया है तो पाइपर एकदम से लाइमलाइट में आ गए हैं। बीबीसी ने भी पाइपर की इस स्टोरी को कवर किया है। पाइपर ने इस कहानी के बारे में बीबीसी स्पोर्ट को बताया की “मैंने सालों से इस पर्ची को अलमारी में संभालकर रखा था। मैंने मन ही मन सोचा इसकी कीमत 100 पाउंड होनी चाहिए। अगर मुझे पैसे नहीं मिलते तो भी वो हमें गौरवान्वित करते। टेस्ट टीम में आने के लिए ये उनके लिए एक बोनस है। टंग उस समय एक छोटा बच्चा था जो लेग स्पिन, गुगली और स्पिन गेंदबाजी करता था। वो शेन वार्न की तरह था। 25 साल के टंग ने वोर्सेस्टरशायर अकादमी में जाने के बाद तेज गेंदबाजी सीखी है

MUST READ