इस खिलाड़ी ने पकड़ा क्रिकेट इतिहास का अद्धभुत कैच, सचिन तेंदुलकर ने घोषित किया साल का सबसे बेहतरीन कैच,देखें वीडियो
Liberal Sports Desk :भारत की महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार को T20 मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम की हलदीन देवल नाम की एक खिलाड़ी ने क्रिकेट इतिहास का सबसे अद्भुत कैच पकड़ा डाला।इस कैच को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर भी इस कैच की तारीफ करने से अपने आप को ना रोक सके और इस साल का सबसे बेहतरीन कैच घोषित कर दिया
बाउंड्री लाइन पर पकड़ा शानदार कैच
इंग्लैंड की टीम के पारी के 19 ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर इंग्लैंड की एमी जोन्स ने एक हवाई दार शॉट लगाया उस गेंद को हरलीन देवल ने बाउंड्री के अंदर से अपने ही अंदाज में कैच कर लिया और क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार कैच भी ले लिया इसके इसके बाद सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और साल का सबसे बेहतरीन किया है।
कौन है हरलीन देवल
आपको बता दें कि हरलीन देवल भारतीय की महिला टीम की शानदार बल्लेबाज है आपको बता दें कि बेहद ही कम लोगों को यह जानकारी होगी कि हरलीन देओल को क्रिकेट इतना पसंद है कि बैक गली में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला गलती थी और आज भारत की महिला टीम से क्रिकेट खेल रही हैं।
That was a brilliant catch @imharleenDeol. Definitely the catch of the year for me!pic.twitter.com/pDUcVeOVN8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2021