38 साल की उम्र में एक बार फिर से टीम में खेलने जा रहा ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज T20 खिलाड़ी
Liberal Sports Desk :T20 क्रिकेट में वर्तमान में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र 35 पार हो चुकी है लेकिन वह अभी भी T20 क्रिकेट को उतने ही उत्साह के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं जितना कि एक 22 साल का युवा खेलता हैं ।ऐसे ही एक T20 खिलाड़ी का दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बार फिर से शामिल कर लिया गया है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है यह खिलाड़ी
4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की T20 क्रिकेट टीम में शामिल किए गए डेनियल क्रिश्चियन
डेनियल क्रिश्चियन को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली T20 टीम में शामिल किया गया है डेनियल क्रिश्चियन T20 क्रिकेट का वह नाम है जिसने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में अपनी कप्तानी और अपने शानदार खेल के प्रदर्शन पर टीमों को जीत दिलाई है।और अब उन्हें एक बार फिर से 38 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया है डेनियल क्रिश्चियन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर ने क्या कुछ कहा है आपको बताते हैं
जस्टिन लैंगर ने कहा लकी चार्म है डेनियल क्रिश्चियन
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने डेनियल क्रिश्चियन को लेकर कहा कि “मैं यह काफी समय से सुनता आया हूं कि डेनियल क्रिश्चियन जहां खेलते हैं वहां टीम को जीत दिलाते हैं उन्होंने कहा कि डेनियल क्रिश्चियन ने नाइट आउटलॉज़ की टीम की कप्तानी की और उन्हें भी खिताब दिलाया उसके बाद त्रिंबागो नाइट राइडर की टीम से खेलते हुए उन्होंने खिताब जीता उसके बाद उन्होंने फिर से T20 ब्लास्ट का एक और खिताब नाइट आउटलॉज़ को जिताया जिसके बाद मैं जानती सुपर लीग में भी उनकी टीम जीती उसके बाद सिडनी सिक्सर्स को भी उन्होंने खिताब जीत वाया और वर्तमान में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा भी बने ऐसे में उन्होंने कहा कि यह एक लकी 4 में कि वे जहां खेल रहे हैं वहां टीम को जीत दिला रहे हैं और हम भी अब जीत के ट्रैक पर उनके लकी चार्म को देखना चाहते हैं।
कैसा है अबतक का डेनियल क्रिस्चियन का डोमेस्टिक टी 20 करियर
डेनियल क्रिस्चियन ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 एकदिवसीय व 16 टी 20 मुकाबले खेले हैं।19 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 273 रन बनाए है वही उनके 16 टी 20 मुकाबलों की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन कोई खाश नही रहा है लेकिन अगर उनके डोमेस्टिक टी 20 क्रिकेट की बात की जाए तो आंकड़े चौकाने वाले है उन्होंने दुनिया भर की लीग्स खेलकर अबतक 350 टी 20 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 5174 रन बनाए है और 259 विकेट भी लिए हैं।