IPL 2021 में CSK की तरफ से नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म
आईपीएल का रोमांच हर साल क्रिकेट फैंस को देखने को मिलता है, आप सबको पता होगा की कोरोना के चलते आईपीएल सीजन 2020 दुबई में खेला गया था और मुंबई उसमे चैंपियन बना था। अब इस बार के सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिससे पहले सबकी पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल पिछले 2 साल से चेन्नई के लिए खेल रहे दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह का टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। इस साल के आईपीएल में हरभजन चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जिसका नुक्सान टीम को हो सकता है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स… दो शानदार साल… ऑल द बेस्ट… , आपको बता दें की आज सभी टीमों को बताना होगा की वो आगामी आईपीएल सीजन के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है और कौन से खिलाड़ियों को रिलीज़ करना चाहती हैं। भज्जी के ट्वीट से यही पता चलता है की चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है और कुछ समय में बाकी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ जाएगी।
आईपीएल सीजन 2020 में हरभजन सिंह चेन्नई की टीम के साथ थे पर उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापिस ले लिया था और उन्होंने एक भी मैच टीम के लिए नहीं खेला था। उन्हीं के साथ चेन्नई के सबसे अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी नाम वापिस लिया था जिनके ऊपर भी सस्पेंस बना हुआ है की टीम उन्हें अपने साथ रखेगी यां फिर रिलीज़ करेगी। पिछले सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और लगातार हार का सामना करना पड़ा था जिसका सीधा कारण था की टीम के स्टार खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया था। अब देखना होगा इस बार चेन्नई किन खिलाड़ियों के साथ आईपीएल खेलेगी और कौन से खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होती है।
आईपीएल में हरभजन सिंह के करियर पर नज़र डालें तो उनका नाम सबसे अनुभवी गेंदबाजों में आता है जिन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। हरभजन ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 160 मुकाबले खेले है और 150 विकेट लेने में सफलता हांसिल की है। भज्जी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156) और ड्वेन ब्रावो (153) के साथ शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी की इस सीजन में हरभजन कौन सी टीम का हिस्सा बनेंगे क्योंकि हर टीम चाहेगी की उनके अनुभव का फायदा जरूर उठाया जाए।