ये हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज,देखें आंकड़े

Liberal Sports Desk : विराट कोहली की अगुवाई वाली भारत की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका पहला टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है। आमतौर पर क्रिकेट ने यह कहा जाता है कि बेहतर बल्लेबाज वही होता है जो हर परिस्थितियों में विदेशों में जाकर रन बनाते हैं खासतौर पर उस खिलाड़ी की प्रसिद्धि तब ज्यादा होती है जब कोई बल्लेबाज इंग्लैंड में जाकर रन बनाते हैं खास तौर पर सबकॉन्टिनेंट के जो खिलाड़ी होते हैं आमतौर पर वे इंग्लैंड की परिस्थितियों में जाकर संघर्ष करते नजर आते हैं। लेकिन आज हम उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे है जिसने इंग्लैंड में जाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। और अपने नाम का एक अलग ही डंका बजाया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि वह कौन सा भारतीय खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड की परिस्थितियों में जाकर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर : भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।उन्होंने न केवल वनडे क्रिकेट में बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी अब तक क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन 53.78 की औसत से बनाये हैं।जिसमे उनके नाम 68 अर्धशतक व 51 शतक हैं। तो वहीं अगर उनके वनडे क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 463 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 44.38 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। जिसमे सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक व 96 अर्धशतक लगाए हैं। यह तो सचिन तेंदुलकर के पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात हो गई और यह रिकॉर्ड अपने आप में यह बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर किस स्तर के खिलाड़ी थे सचिन तेंदुलकर को यदि खुद में एक रिकॉर्ड कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं हुआ है जिसमें सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाए हो अब हम बात करते हैं आखिर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में जाकर कितने रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं। जिसमे उनके नाम 4 शतक व 8 अर्धशतक शामिल हैं। अगर एशियाई खिलाड़ियों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड की परिस्थितियों में इतने ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इसके आसपास भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन नहीं बना पाया है। जाहिर सी बात है सचिन तेंदुलकर ने विश्व भर में रन बनाए हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप इंग्लैंड में भी छोड़ी है यह आंकड़े इस बात को बताने के लिए काफी है कि सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की परिस्थिति में भी जाकर शानदार प्रदर्शन किया है।

राहुल द्रविड़ : भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने विश्व भर में जाकर टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ की ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड के मैदान पर खेली गई 222 रनों की पारी हर भारतीय फैंस को याद होगी। एडिलेड में राहुल द्रविड़ ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 222 रन और दूसरी पारी में 72 रन बनाकर भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। राहुल द्रविड़ ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड में ही खेला था और उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में 96 रन बनाए थे। मतलब साफ है राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड की सरजमी बेहद रास आती है। सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन किया है उन्होंने इंग्लैंड में 68.80 की औसत से 1376 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने चार अर्धशतक और 6 शानदार शतक इंग्लैंड की धरती पर लगाएं हैं। राहुल द्रविड़ के सबसे सफल इंग्लैंड दौरे में 2011 का इंग्लैंड दौरा जरूर आएगा। जहां उन्होंने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में चार शतक लगा डाले थे। जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे तो वहां राहुल द्रविड़ शतक पर शतक लगा रहे थे। राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड की धरती बेहद रास आती है।

सुनील गावस्कर : भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारत के सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। आमतौर पर सुनील गावस्कर उस जमाने पर इंग्लैंड में जाकर ज्यादा क्रिकेट खेला करते थे ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड में जाकर शानदार प्रदर्शन भी किया है इन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सुनील गावस्कर तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की धरती पर 41.14 की औसत से 1152 रन बनाए हैं। इस दौरान सुनील गावस्कर ने 8 अर्धशतक व 2 शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर के लिए उस वक्त बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं होता था क्योंकि बिना हेलमेट के इंग्लैंड के घातक गेंदबाजों की सामना करना उतना आसान नही था। उसके बावजूद सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया है।

दिलीप वेंगसरकर : दिलीप वेंगसरकर भारत के उन स्टाइलिश खिलाड़ियों में आते थे जो आमतौर पर विदेशों में जाकर अच्छा प्रदर्शन करते थे। और उन्होंने ऐसा इंग्लैंड में भी करके दिखाया। दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं ।और उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह बताया है कि वह इंग्लैंड की परिस्थिति में जाकर शानदार बल्लेबाजी कर सकते थे। वेंगसरकर ने इंग्लैंड में 68 की औसत से 960 रन बनाए हैं। जिसमे उन्होंने 4 अर्धशतक व 4 शतक लगाए हैं।

सौरभ गांगुली : भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक सौरव गांगुली उन खिलाड़ियों में से थे जो एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में जान झोंका करते थे। सौरव गांगुली ने विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया है और उसका ही एक उदाहरण इंग्लैंड भी है जहां सौरव गांगुली ने शानदार बल्लेबाजी की है। चाहे वह लॉर्ड्स हो या नॉटिंघम उन्होंने इंग्लैंड में हर मैदान में रन बनाए हैं सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में कुल मिलाकर 913 रन बनाए हैं जिसमें तीन शानदार शतक व 5 अर्धशतक बनाये हैं।

MUST READ