2018 से फ्लॉप है यह भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से करना चाहेंगी फॉर्म में वापसी

Liberal Sports Desk :भारत की महिला टीम को शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम का ध्यान अब T20 मुकाबलों की ओर है।मौजूदा वनडे सीरीज भारत इंग्लैंड से 2-1 से हार गया है और उस हार में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है।मिताली राज को छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है खासकर हरमनप्रीत कौर ने।

2018 से खराब फॉर्म से जूझ रही हरमनप्रीत कौर

यदि भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन टीम कि सीनियर खिलाड़ी व T20 में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 2018 से लगातार फ्लॉप होते हुए नजर आ रही हैं उन्होंने 2018 से T20 क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज से वह अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेगी जो कि भारतीय टीम के लिहाज से बहुत ही जरूरी है।

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के ऊपर भी है बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो सेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के ऊपर भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत ज्यादा निर्भर करती है।आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर दीप्ति शर्मा उतने रन नहीं बना पा रही हैं ऐसे में टीम भी चाहती है कि शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना अपने ऊपर जिम्मेदारी लेकर टीम को जीत दिलाये।

शेफाली वर्मा के अलावा एक और 17 वर्षीय महिला खिलाड़ी को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह

17 वर्ष की उम्र में जिस प्रकार से शेफाली वर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही हैं उसको देखते हुए कई बड़े दिग्गजों ने भी कहा है कि शेफाली वर्मा की छवि भारत के विस्फोटक खिलाड़ी सहवाग से बहुत कुछ मिलती है ऐसे में भारतीय टीम में एक और 17 वर्षीय महिला खिलाड़ी रिचा घोष को जगह मिलना तय माना जा रहा है जो अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हैं।

इस प्रकार है भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर। 

MUST READ