इस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ नौवें नंबर पर आकर डेब्यू टेस्ट में लगाया है शतक
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही है। हमेशा से ही इंग्लैंड दौरे पर जब भारतीय टीम जाती है तो वहां पर पुछल्ले बल्लेबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। आमतौर पर यह कहा जाता है कि स्विंग कंडीशन में बल्लेबाज यदि 10 से 15 रन बनाकर टीम को दे रहे हैं तो वे टीमों के लिए एडवांटेज ही होते हैं। लेकिन हम आज भारत के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के टीम के खिलाफ शतक लगाया है और वह भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में।
जयंत यादव ने 2016 में डेब्यू टेस्ट में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था शतक
भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज जयंत यादव को 2016 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेलने का मौका मिला था उस मुकाबले में जयंत यादव ने भारतीय टीम के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। उस मैच में जयंत यादव ने 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। डेब्यू टेस्ट में नौवें नंबर पर आकर शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी जयंत यादव इकलौते ही खिलाड़ी हैं।
हालांकि इसके बाद जयंत यादव को सिर्फ एक टेस्ट मैच और भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला क्योंकि रविचंद्रन अश्विन टीम में वापस लौट आए थे और उसके बाद जयंत यादव दोबारा भारतीय टीम में नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने पदार्पण टेस्ट मैच में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी थी कि वे गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय टीम के लिए योगदान देने में सक्षम है