कोटा में पंखों में लगाई जा रही यह डिवाइस.. सुसाइड किया तो नहीं जाएगी जान
राजस्थान के कोटा में पिछले दिनों कई छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। सुसाइड कम करने के लिए कोटा के सभी छात्रावासों और पेइंग गेस्ट आवासों में स्प्रिंग-लोडेड पंखे लगाए गए हैं। हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने छात्रों में बढ़ते आत्महत्या के मामले और इसे कम करने के लिए इस तकनीक को कारगर बताया। उन्होंने बताया कि यह तकनीक बेंगलुरू की कंपनी की है। इस डिवाइस को लगाने से कोई छात्र पंखे से लटकता है, तो स्प्रिंग लग होने के कारण पंखा नीचे आ जाएगा। हालांकि छात्रावासों व पीजी हाउस में इसे लागू करवाना बड़ी चुनौती होगी।