लॉर्ड्स टेस्ट में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, देखे लिस्ट
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से लॉर्ड्स टेस्ट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है यह हम आपको बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर आखिर किस खिलाड़ी को भारतीय टीम शामिल कर सकती है। और इंग्लैंड स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के स्थान पर कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड शामिल करेगी।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी बरकरार रहेगी। वहीं चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में जगह मिलना तय है। क्योंकि विराट कोहली इस मुकाबले से चेतेश्वर पुजारा को शायद ही बाहर करें। वही अजिंक्य रहाणे की बात की जाए तो यहां पर भी कोई भी फेरबदल टीम करती हुई दिखाई नहीं देगी। विराट कोहली उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऋषभ पंत टीम का हिस्सा रहेंगे। और लॉर्ड्स कि जिस तरह की पिच है उसे देखते हुए रविंद्र जडेजा भी अपनी जगह बना लेंगे।
वहीं अब सवाल उठता है कि शार्दूल ठाकुर के स्थान पर भारतीय टीम इशांत शर्मा के साथ जाएगी या फिर लॉर्ड्स की ड्राय पिच को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका देगी तो। आपको बता दें शार्दुल ठाकुर के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को स्थान मिलना लगभग तय है क्योंकि जिस तरह की लॉर्ड्स पिच की रिपोर्ट आई है पिच सूखा रहने वाला है और वहां पर एक स्पिनर की जरूरत टीम को पड़ेगी और वह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ही है।
वहीं अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सामी और मोहम्मद सिराज के साथ ही विराट कोहली जाएंगे क्योंकि इन तीनों ही गेंदबाजों ने नॉटिंघम टेस्ट में बेहद प्रभावित किया था।
कुछ इस तरह की हो सकती है इंग्लैंड टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन
वहीं अगर इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जो रुट के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने का संकट बना हुआ है क्योंकि उनके दो प्रमुख गेंदबाज इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। और बल्लेबाजी भी उनके लिए सिरदर्द बनी हुई है। तो अगर उनकी सलामी जोड़ी की बात करें तो हसीब हमीद को टीम में मौका मिल सकता है। जेक क्रोली के स्थान पर हसीब हमीद रोरी बर्न्स के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
वहीं अगर मध्यक्रम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो जॉनी बेयरस्टो जो रूट मध्यक्रम में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि डॉम सिबली को टीम में मौका मिलेगा या नहीं। या फिर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए मोईन अली मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब उनकी गेंदबाजी बनी हुई है क्योंकि टीम के सबसे अनुभवी दो गेंदबाज लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर मार्क वुड और साकिब महमूद को टीम में खेलने का मौका मिलना लगभग तय नजर आ रहा है।
इस प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की टीम : केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिसभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,
इंग्लैंड की टीम: हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रुट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोश बटलर, सेम करन ,मार्क वुड, शाकिब महमूद, ओली रॉबिन्सन,