T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए धीमी पिचों पर एक्स फैक्टर साबित हो सकता है यह गेंदबाज
Liberal Sports Desk :T20 वर्ल्ड कप की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेल कर अपने अपने टीम संयोजन को संतुलित बनाने में जुट गई है कई टीमें यूएई की कंडीशन को देखते हुए अच्छे तेज गेंदबाजों का संयोजन बना रही है और कई टीमें यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए स्पिन गेंदबाजी कॉन्बिनेशन सेट करने में जुट गई हैं।
यूएई की धीमी पिचों पर इंग्लैंड के लिए घातक साबित हो सकते हैं आदिल रशीद
वैसे तो इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है इस टीम के पास सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी भी मौजूद है और मध्यक्रम में इस टीम के पास T20 का नंबर एक खिलाड़ी डेविड मिलान और स्वयं धाकड़ बल्लेबाज ओइन मॉर्गन मौजूद हैं ऐसे में इस टीम को T20 वर्ल्ड कप में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा ,वहीं अगर इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो उनके पास एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं जो धीमी पिचों पर घातक साबित हो सकता है
आदिल राशिद: इंग्लैंड टीम के पास गेंदबाजी की बात की जाए तो उनके पास तेज गेंदबाजों की भरमार है लेकिन उनके पास एक तुरुप का इक्का आदिल रशीद के रूप में मौजूद हैं जो यूएई की धीमी पिचों पर इंग्लैंड को एक अलग ही संतुलन प्रदान करेगा आदिल राशिद टी-20 के एक बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं जो अपनी गुगली और लेग स्पिन से बल्लेबाजों को फंसाने का काम करते हैं।