वेस्टइंडीज के इन दो खिलाड़ियों ने मिल कर लिया अविश्वसनीय कैच

Liberal Sports Desk : वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे T20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे T20 मुकाबले में हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है T20 सीरीज के अभी दो मुकाबले खेले जाने बाकी है और ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में वापसी करके अपना सम्मान बचाना चाहेगा।

तीसरे टी-20 मुकाबले में क्रिस गेल की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का तूफान देखने मिला जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चौके छक्कों की बरसात कर दी और ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर दिया वही।इस मैच के दौरान ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन की जुगलबंदी ने एक शानदार कैच को अंजाम दिया इस शानदार कैच को देखने वाले भी भौचक्के रह गए।

ड्वेन ब्रावो के हाथ से छिटका कैच पर फेबियन एलेन ने नीचे नहीं गिरने दिया

दरअसल वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के दौरान हेडन वॉल्श जूनियर की एक गेंद को एरन फिंच ने हवाई फायर करने का प्रयास किया गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई और फील्डर की ओर जाती हुई दिखाई दी व्हेन ब्रावो उस स्थान पर फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे थे। सभी जानते हैं कि ड्वेन ब्रावो बेहद ही शानदार फिल्डर हैं लेकिन गेंद उनके हाथ से छूटी। पर वहीं पर फेबियन एलेन भी फील्डिंग कर रहे थे।

ड्वेन ब्रावो गेंद के नीचे आए और गेंद उनके हाथ से छिटक गई और किस्मत से फेबियन एलेन भी वहां पर पहुंच चुके थे और फेबियन एलेन ने गोता लगाकर उस गेंद को पकड़ लिया और एक शानदार कैच ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन की जुगलबंदी में देखने मिला

इस शानदार कैच को देखने के बाद फैंस भी बेहद रोमांचित हो गए। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज इस समय जिस तरह की क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही है। चाहे वह वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी हो गेंदबाजी हो या फिर उनकी फील्डिंग हो वेस्टइंडीज की टीम इस समय पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए नजर आ रही है।

MUST READ