ये 4 टीमें बनाएंगी IPL प्लेऑफ में अपनी जगह, स्टीव स्मिथ ने की भविष्यवाणी

आईपीएल का आगाज होने में अब महज एक ही दिन का समय बाकी रह गया है। 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा और पहला मुकाबला साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इससे पहले ही आईपीएल में पहली बार कॉमेंट्री करने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी 4 प्लेऑफ टीम बता दी है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाएंट्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ये चार टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएंगी।

स्टीव स्मिथ ने बेंगलुरु को नहीं दिया चांस

आपको बता दें स्टीव स्मिथ ने न तो मुंबई इंडियंस को चुना है और ना ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को चुना है। जबकि 2019- 20 और 21 लगातार तीन साल से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना रही है। लेकिन इसके बावजूद स्टीव स्मिथ की सोच थोड़ा सा अलग है और उन्होंने अपनी चार प्लेऑफ टीमें बता दी है।

MUST READ