T20 वर्ल्ड कप में 7 से 15 ओवर के बीच इन मौजूदा खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
Liberal Sports Desk : 17 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में होना है। T20 वर्ल्ड कप में सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है क्योंकि लगभग सभी टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस रिपोर्ट में हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 7 से 15 ओवरों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाए हैं यह वह खिलाड़ी है जो मौजूदा समय में भी अपनी अपनी टीम का हिस्सा है।
विराट कोहली : भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और रन मशीन विराट कोहली के नाम हर रिकॉर्ड मौजूद हैं तो फिर विराट कोहली इस रिकॉर्ड में कैसे पीछे रह सकते हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में T20 वर्ल्ड कप में 7 से 15 ओवरों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप के दौरान 431 रन बनाए हैं।
क्रिस गेल : वेस्टइंडीज की टीम के T20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल T20 क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाते हैं। क्रिस गेल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो अभी भी T20 क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से खेल रहे हैं।और इस बार भी उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया गया है। क्रिस गेल ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान 7 से 15 ओवर के बीच 400 रन बनाए हैं जो विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा है।इस बार भी वेस्टइंडीज उम्मीद करेगी कि क्रिस गेल टी20 वर्ल्डकप का खिताब जिताने में योगदान दें।
शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साकिब उल हसन बेहद शानदार ऑलराउंडर है लंबे समय से शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। और T20 वर्ल्ड कप की जब बात आती है तो 7 से 15 वर्ष के बीच में शाकिब अल हसन के नाम 357 रन दर्ज हैं। शाकिब अल हसन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में आमतौर पर शाकिब अल हसन 7 से 15 ओवरों के बीच में ही बल्लेबाजी करते दिखाई देते हैं जो बांग्लादेश के लिहाज से भी बेहतर साबित होते हैं।
शोएब मलिक : पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक इस बार T20 वर्ल्ड कप के लिए एलान की गई पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं। लेकिन उसके बावजूद अगर रिकॉर्ड को देखा जाए तो शोएब मलिक के नाम मौजूदा खिलाड़ियों में T20 वर्ल्ड कप में 7 से 15 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर नाम है। शोएब मलिक ने 7 से 15 के बीच T20 वर्ल्ड कप के दौरान 347 रन बनाए हैं।
ड्वेन ब्रावो : वेस्टइंडीज के धमाकेदार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इस बार होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन ब्रावो इस बार का T20 वर्ल्ड कप जरूर खेल रहे हैं। अगर ब्रावो के T20 वर्ल्ड कप में 7 से 15 ओवर के बीच के आंकड़े देखें तो ड्वेन ब्रावो ने 298 रन बनाए हैं जो वेस्टइंडीज की ओर से भी सबसे ज्यादा है।