भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी हैं टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने के प्रबल दावेदार
Liberal Sports Desk :अक्टूबर के महीने में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। अलग-अलग टीमें एक दूसरे के साथ T20 सीरीज खेल कर अपनी तैयारियों का आकलन भी करते हुए नजर आ रही है। भारतीय खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल कर अपने आपको टी 20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको भारत के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका T20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
हार्दिक पांड्या: भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का T20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हैं या नहीं इस पर तो अभी सवालिया निशान बना हुआ है लेकिन आईपीएल में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करके अपने आप को गेंदबाजी के लिए तैयार करना चाहेंगे हार्दिक पांड्या का T20 वर्ल्ड कप में खेलना इसलिए तय माना जा रहा है क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम में कोई दूसरा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दिखाई नहीं दे रहा है जो हार्दिक पांड्या की T20 वर्ल्ड कप में जगह ले ले।
सूर्यकुमार यादव: इंग्लैंड के खिलाफ अपने T20 करियर की शानदार शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव का T20 वर्ल्ड कप में स्थान लगभग तय माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है और उन्होंने शुरुआत में ही शानदार बल्लेबाजी करके T20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी भी पेश की है।इस लिहाज से सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय माना जा रहा है।
ऋषभ पंत: भारतीय टीम में पिछले 1 साल में ऋषभ पंत ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत का स्थान तय माना जा रहा है।संजू सैमसन भी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन जिस तरह के फॉर्म में ऋषभ पंत हैं उन्हें T20 वर्ल्ड कप से बाहर रखना काफी मुश्किल है। ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं इस लिहाज से T20 वर्ल्ड कप में उनका स्थान तय माना जा रहा है।
रविंद्र जडेजा: ऑलराउंडर की बात हो रही है तो फिर भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा को शामिल न किया जाए यह थोड़ा मुश्किल है।रविंद्र जडेजा जिस स्तर के खिलाड़ी हैं उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलना लगभग तय है। रविंद्र जडेजा न केवल अपनी गेंद और बल्ले से टीम में योगदान देते हैं बल्कि अपने क्षेत्ररक्षण से भी वे भारतीय टीम में एक अलग ही ऊर्जा पैदा करते हैं।और पिछले कुछ समय से रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी करते नजर आए हैं।
जसप्रीत बुमराह: भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर जसप्रीत बुमराह का T20 वर्ल्ड कप में स्थान लगभग तय माना जा रहा है। वह भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
तो यह ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत की T20 वर्ल्ड कप की टीम में स्थान मिलना लगभग तय है। रोहित शर्मा और विराट कोहली तो भारतीय टीम में खेलेंगे ही लेकिन उनके अलावा हमने ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताया है जिनका टीम में स्थान लगभग तय है।यानी कि भारत के पास अब केवल आठ स्थान बचते हैं जिसमें अभी भी संशय बना हुआ है।