मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों के खेलने पर है सस्पेंस
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच आज से शुरू होने वाला हैं। लेकिन भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है और वह दो खिलाड़ी हैं ओवल टेस्ट मैच के दूसरी पारी में शतक वीर रोहित शर्मा और मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा। क्योंकि ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यह दोनों ही खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे जिसके बाद लगातार इनकी फिटनेस को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही थी। लेकिन तभी टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर भी सस्पेंस है क्योंकि अब देखना यह है कि योगेश परमार के क्लोज कांटेक्ट में यह दो खिलाड़ी रहे हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है तो फिर यह दोनों खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट मैच में दिखाई नहीं देंगे।
अगर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के योगेश परमार के क्लोज कांटेक्ट में आने की बात है तो लगातार यह दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे और ऐसे में जाहिर सी बात है कि फिजिओ से इनका कांटेक्ट रहा होगा ऐसे में अगर रोहित शर्मा और पुजारा क्लोज कांटेक्ट में पाए जाते हैं तो फिर कहीं ना कहीं उनका आईपीएल में शुरुआती दौर में भी खेलना संदिग्ध हो जाएगा।
मयंक अग्रवाल और सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
अगर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा नहीं खेलते हैं तो ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर कोई अपडेट नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो मयंक अग्रवाल सूर्यकुमार यादव मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे सूर्यकुमार यादव का मैनचेस्टर खेलना लगभग तय माना जा रहा है