जवान और गदर 2 में चल रही टसल.. जानें कौन किस पर पड़ रहा भारी
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के साथ ही रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में तूफान मचा दिया। ऐसे में गदर 2 को शुरुआती दौर में थोड़ा-बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा। लेकिन गदर 2 ने रिलीज के 37वें दिन बेहतर परफॉर्म कर साबित कर दिया कि उसमें भी दम है। सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने शनिवार को 70 लाख का बिजनेस किया है। गदर 2 धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और इसका कुल कारोबार 518.42 करोड़ रुपये हो चुका है। दुनियाभर में गदर- 2 ने 675 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।
जवान ने गाड़े सफलता के झंडे
शाहरुख खान की जवान की कमाई में पठान से ज्यादा जबरदस्त है। जवान ने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ की कमाई कर ली थी। 9 दिन में यह फिल्म वल्र्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म भी लोगों को पसंद आ रही है, लेकिन दोनों ब्लॉक बस्टर फिल्मों की टक्कर का खामियाजा उसे उठाना पड़ा है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिल्म में ने 100 करोड़ रुपये कमाकर बेहतर प्रदर्शन किया है।