आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में इस देश के खिलाड़ियों के खेलने का रास्ता हुआ साफ, बोर्ड ने की पुष्टि
Liberal Sports Desk :आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का ऐलान हो चुका है। 19 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी। इसका दूसरा फेज यूएई में खेला जाएगा।ऐसे में इन बातों पर अटकलें बनी हुई थी कि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे या नही। लेकिन इस देश के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे और बोर्ड ने इसका ऐलान भी कर दिया है।
दरअसल सितंबर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान में सीरीज खेली जाएगी लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड वाइट ने कहा है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काइल जेमिसन, जेम्स नीशम लोकी फर्गुसन,ट्रेंट बोल्ट यह प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की बजाय आईपीएल के दूसरे हाफ में खेलेंगे।
आपको जानकारी दे दें कि इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहले ही यह बात बता चुके हैं कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में हिस्सा नहीं लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में हिस्सा लेंगे या नहीं अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम व राष्ट्रीय टीम से खेलने को लेकर खिलाड़ी आईपीएल में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में टीमों के लिए इनके रिप्लेसमेंट को ढूंढना भी बेहद बड़ा मुद्दा बना हुआ है।