ब्रिक्स समिट में जमीन पर था तिरंगा.. पीएम मोदी ने उठाया जेब में रखा
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ग्रुप फोटो खींची जानी थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमीन पर भारतीय तिरंग रखा दिखा। दरअसल यह अतिथियों के खड़े होने की स्थिति को दर्शाने के लिए रखा गया था। मोदी ने यह देखा और यह सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखें। उन्होंने तिरंगे को उठाया और अपने पास जेब में रख लिया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी उन्हीं की राह पर चले और अपने देश के झंडे को उठाकर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को दे दिया।