भारत-आयरलैंड के बीच आज से टी 20 का रोमांच.. इस चैनल पर देख सकेंगे मैच
भारत और आयरलैंड के बीच टी 20 के 3 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 11 महीने आज से न सिर्फ वापसी करेंगे, बल्कि कप्तानी करते भी नजर आएंगे। एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सबकी नजरें होंगी। हालांकि आयरलैंड गई भारतीय टीम युवा सितारों से सजी है। आयरलैंड को भी कम नहीं आंका जा सकता है, लेकिन टीम आज तक भारत से जीत नहीं सकती है।
जियो सिनेमा में लाइव देख सकेंगे
भारत और आयरलैंड का पहला टी20 मैच का प्रसारण स्पोट्र्स चैनल स्पोट्र्स18 पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं आपको अगर मैच लाइव देखना है तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी। वैसे भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 अगस्त यानि शुक्रवार को होगा। यह मैच डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और शाहबाज अहमद शामिल हैं।