जिस टेनिस बॉल क्रिकेट ने दिलाई आकाश को पहचान, उसी से खेलने पर लग गया था बैन, जानें पूरी कहानी

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को एक ऐसे खिलाड़ी ने जीत दिलाई जिसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा जानते थे इस खिलाड़ी के पास किस तरह की काबिलियत मौजूद है। हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की टीम के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की जिन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मुंबई की टीम को जीत दिलाई।

आकाश मधवाल उत्तराखंड में टेनिस क्रिकेट खेला करते थे। आकाश मधवाल की टेनिस क्रिकेट में इतनी ज्यादा दहशत थी कि सभी उनकी गेंदबाजी से डरा करते थे और एक वक्त तो ऐसा भी आया कि जो टेनिस क्रिकेट उन्हें पहचान दिला रहा था उसी से उन्हें बैन भी किया गया। क्योंकि उनका खौफ काफी ज्यादा हो गया था यह बात उनके भाई आशीष मधवाल ने बताई है।

आकाश के दोस्त ने बताया कि जब वह इंजीनियरिंग के बाद नौकरी कर रहा था तो लोग रोज आकर कहते थे कि आज जॉब पर मत जा हमारे लिए मैच खेल ले. हम तुझे पैसे देंगे. और यहां से वह लेदर बॉल क्रिकेट की ओर मुड़ने लगा। यह उत्तराखंड के लिए उसके ट्रायल के बाद हुआ था।

आशीष, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं उसने बताया कि एक वक्त पर आकाश इतना प्रसिद्ध हो गया था कि स्थानीय लीग ने उन्हें बैन करना शुरू कर दिया था।

‘कोई भी उन्हें यहां खेलने नहीं देता था। उसकी गेंदबाजी का बहुत डर था तो उन्होंने, उसे स्थानीय टूर्नमेंट में खेलने से बैन कर दिया। डर का माहौल था. आकाश रुड़की के बाहर जाकर खेलता था. पर हां उसके टेनिस बॉल क्रिकेट के दिन अब जा चुके थे. वह अब बहुत खुश है।

MUST READ