स्कूल भवन जर्जर तो ताला लगाकर बैठ गए बाहर
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के घोरडी ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत रसैन में सरकारी हाई स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है। इसके विरोध में छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल भवन में ताला लगा दिया। इसके बाद छात्र स्कूल के बाहर बैठ गए। क्षेत्रीय शिक्षा और योजना अधिकारी कृष्ण दत्त ने बताया कि स्कूल में 128 छात्र पढ़ते हैं। इमारत असुरक्षित है, हम उनकी कक्षाएं संचालित करने के लिए एक सुरक्षित भवन की पहचान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई प्रभावित न हो। ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल की अध्यक्ष आरती शर्मा ने कहा कि इमारत असुरक्षित है और छात्रों को बैठाने की स्थिति में नहीं है। मैंने परिषद की बैठक में भी उनका मुद्दा उठाया था। उनकी मांग पूरी होनी चाहिए।