गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में कुछ इस तरह की हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
फैन्स को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार था आज शाम को वो इंतजार खत्म होने वाला है। आईपीएल का आगाज आज शाम से होने जा रहा है और पहला ही मुकाबला पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के बीच खेला जाना है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स की पहले मुकाबले में क्या playing11 हो सकती है इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स की अगर पहले मुकाबले में सलामी जोड़ी की बात की जाए तो डेविन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड यह दो खिलाड़ी हैं जो सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो मिडिल आर्डर में काफी सारे विकल्प चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूद है। नंबर तीन पर मोईन अली बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। नंबर चार पर बेन स्टोक्स नंबर पांच पर शिवम दुबे नंबर 6 पर रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा नंबर 7 पर खुद महेंद्र सिंह धोनी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी
वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में दीपक चहर,सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्ण और मिचेल सैंटनर यह खिलाड़ी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चहर, सिमरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर,महेश तीक्ष्ण