मैच के दौरान बिगड़ी खिलाड़ी की तबीयत,करने लगे मैदान में वोमेटिंग,फिर भी नहीं छोड़ा मैदान,देखें वीडियो

Liberal Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को पहला T20 मुकाबला खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम को 23 रनों से हराकर उलटफेर कर दिया है आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज मौजूद थे उसके बावजूद बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दे दी है। लेकिन इस मुकाबले के बीच एक खिलाड़ी ने अपनी खेल प्रतिबद्धता इस तरीके से दिखाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल बांग्लादेश की पारी के 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन गेंदबाजी करते वक्त एंड्रयू टाय अचानक से बीच मैदान में ही उल्टियां करने लगे। एंड्रयू टाई मैदान पर अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और पूरा ओवर खत्म किया। इस मुकाबले में एंड्रयू टाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनकी प्रशंसा की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 131 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन कंगारू टीम इस छोटे से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और 23 रनों से मुकाबला हार गई। बांग्लादेश के स्पिनरों ने कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

MUST READ