जिस खिलाड़ी ने पिछले 6 साल में खेले सिर्फ दो वनडे, रोहित उन्हें मान बैठे हैं मैच विनर
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया है। तो वही एक ऐसे खिलाड़ी की टीम में वापसी करवाई गई है जिसने भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में पिछले 6 साल में सिर्फ दो वनडे मुकाबले खेले हैं। और वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत की टेस्ट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन है।
क्या आज भी अश्विन को वनडे फॉर्मेट में मैच विनर मानते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने और अजीत अगरकर ने जब भारत की टीम का ऐलान किया था तो अश्विन को लेकर रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा था कि हम देखना चाहते हैं कि वनडे फॉर्मेट में वो क्या कर सकते हैं। और उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी वनडे मुकाबले पहले खेलें भी हैं। लेकिन लंबे समय से अश्विन ने भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट नहीं खेला है और जब भी उन्हें T20 में भी मौका मिला है तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
लेकिन यह बात समझ से परे है कि क्या वाकई में अब भी रोहित शर्मा अश्विन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में मैच विनर मानते हैं? यह तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पता चल सकेगा।