अफगानिस्तान की टीम से जुड़ा 160 की रफ्तार से गेंद करने वाला खिलाड़ी,जाने कौन है वो खिलाड़ी

Liberal Sports Desk : अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की रफ्तार भी तेज होने वाली है क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अब सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में से एक शॉन टैट का साथ उन्हें मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है इससे साफ है कि अब अफगानिस्तान की टीम की तेज गेंदबाजी में भी वह धार देखने मिलेगी जो शॉन टैट की गेंदबाजी में देखने मिलती थी।

शॉन टेट ने 2004 से लेकर 2016 तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अफगानिस्तान टीम को आने वाले महीनों में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के साथ क्रिकेट खेलनी है। ऐसे में शॉन टैट अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

शॉन टैट वही गेंदबाज हैं जिन्होंने 2010 में इंग्लैंड के विरुद्ध 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक दी थी जो वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद मानी जाती है। टैट एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध आपने ओवर की छह गेंदों में से 5 गेंदें 156 की गति से लगातार फेंक दी थी जिसके बाद वीकेटकीपरिंग कर रहे ब्रैड हैडिन भी उनकी इस तेज गति से हैरान रह गए थे।

MUST READ