विश्व कप विजेता टीम का खिलाड़ी मजदूरी करने पर हुआ मजबूर,जाने कौन है वो खिलाड़ी
Liberal Sports Desk : किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप जीतना बेहद अहम और गौरव का विषय होता है। लेकिन 2018 में दृष्टिबाधित विश्व कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी नरेश तुमदा के लिए कहानी थोड़ी अलग है। 2018 में दृष्टिबाधित वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे नरेश तुमदा वर्तमान में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने मजबूर हो रहे हैं। आपको बता दें 2018 में शारजाह में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच दृष्टिबाधित विश्व कप में फाइनल में पाकिस्तान को हराया था उस टीम का हिस्सा नरेश तुमदा थे।
अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने मजदूरी का काम कर रहे नरेश
दरअसल अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नरेश मजदूर के तौर पर काम कर रहे हैं। नरेश ने 2014 में गुजरात की टीम में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर छाई तंगी के चलते वह अपना घर चलाने के लिए मजदूर के तौर पर काम कर रहे हैं। नरेश ने कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन दिया लेकिन उन्हें वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए सरकार से भी गुहार लगाई थी लेकिन कुछ भी ने हासिल नहीं हो सका फिलहाल नरेश तुमदा रोजाना 250 रुपए कमाते हैं और उनके परिवार में 5 लोग हैं और पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर ही है।