वो शख्स जो कभी 9वी में हो गया था फेल,आज संभालता है 1,843 करोड़ की कंपनी
जिंदगी में सफलताओ की ऊंचाइयों तक पहुँचने से पहले न जाने कितनी ही असलफताओ की सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। जो संघर्ष और मेहनत की इन सीढ़ियों पर बिना घबराये चढ़ते जाता है एक दिन वो अपने मुकाम को हासिल कर ही लेता है। ऐसी ही कुछ कहानी है मशहूर कम्पनी वाडीलाल इंडस्ट्री के चेयरमैन राजेश गाँधी की जो कभी स्कूल में फेल हो गए थे। लेकिन आज वे 1800 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन हैं।
आजादी से पहले की है कंपनी
राजेश गांधी वाडीलाल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हैं। वह चौथी पीढ़ी के व्यवसायी हैं जो 1979 में कंपनी में शामिल हुए थे। गांधी के नेतृत्व में वाडीलाल ने कई राज्यों में अपने कोल्ड-चेन नेटवर्क को अनुकूलित करने के लिए 90 के दशक की शुरुआत में प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग में भी कदम रखा।हालाँकि इस कंपनी की शुरुआत आजादी से पहले ही हो गई थी। इस लोकप्रिय आइसक्रीम कंपनी की स्थापना वाडीलाल गांधी ने 1907 में की थी। इसकी शुरुआत अहमदाबाद में एक छोटी सी सड़क सोडा की दुकान से हुई थी। लेकिन आज कंपनी के पास 1,843 करोड़ रूपये की पूँजी है।
9वी में फेल हो गए राजेश गाँधी
राजेश गांधी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल लोयोला हॉल, अहमदाबाद में की। इस कारोबारी की जिंदगी उतार और चढाव से भरी हुई रही है। एक बार वह 9वीं कक्षा में फेल हो गए थे और स्कूल छोड़कर एक नए स्कूल में 10वीं कक्षा में दाखिला लेना चाहते थे। लेकिन उनके पिता ने इनकार कर दिया और उन्हें कक्षा 9 में एक साल दोबारा पढ़ना पड़ा।इस असफलता के बाद राजेश गाँधी ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और आज देश की इस बड़ी कंपनी के चेयरमैन की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे हैं.