‘संविधान सदन’ के रूप में जाना जाए पुराना भवन.. सेंट्रल हॉल में PM नरेंद्र मोदी ने की अपील
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत पांचवीं अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं, उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं। इस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने अपील की कि सेंट्रल हॉल और संसद भवन को पुराना भवन कहकर हमें नहीं छोडऩा चाहिए। हमें अपने महापुरुषों की याद में इस सदन और इसकी माटी को हमेशा नमन करना है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति जगदीश धनखड़ से निवेदन किया कि इसे संविधान सदन के रूप में जानाजाए।