सदन में नही थम रहा विपक्ष का शोर-शराबा,लोकसभा और राज्यसभा की करवाई फिर स्थगित
संसद के मानसून सत्र में दिन पर दिन सदन में विपक्ष का हंगामा बढ़ता ही जा रहा है।अपने हंगामे भरे रवैया से विपक्ष पीछे नहीं हट रहा है आलम यह है कि आए दिन सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है। सरकार को पेगासस जासूसी कांड नए कृषि कानून और महंगाई के मुद्दों में घेरने के प्रयासों के चलते कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सदन के भीतर जोरदार हंगामा कर नारेबाजी कर रहे हैं सदन की कार्रवाई पूरी तरह ठप पड़ती नजर आ रही है वहीं सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी प्रकार से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए लेकिन तमाम प्रयास भी विफल होते दिख रहे हैं।
गुरुवार को सदन की कार्रवाई शुरू हुई लोकसभा में स्पीकर के द्वारा ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर बधाई दी। प्रश्नकाल शुरू हुआ लेकिन एक बार फिर विपक्ष ने शोर शराबा चालू कर दिया। कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों के द्वारा लगातार पेगासस जासूसी कांड को लेकर नारेबाजी का सिलसिला चलता रहा नतीजा लोकसभा की कार्रवाई को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं राज्यसभा में भी हंगामे की स्थिति बरकरार रही और कार्रवाई को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के ट्वीट पर कहा कि कौन से सवाल लिए जाएंगे और कौन से नहीं, इस पर फ़ैसला पहले से तय की गई प्रक्रिया के अनुसार होता है। अगर कुछ सवाल नहीं लिए गए हैं तो मनीष तिवारी सभापति को लिखित तौर पर बताएं।
वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन पेगासस पर चर्चा हुई तो कांग्रेस ने मंत्री के स्टेटमेंट को फाड़ दिया। इनमें कोई गंभीरता नहीं है। क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है? उन्होंने आगे कहा कि हम एक सवाल पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता ईमानदारी से संसद में चर्चा चाहती हैं? इनका काम सिर्फ कीचड़ उछालना और वॉकऑउट करना है।