भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम का मध्यक्रम बना सिर दर्द . भारत के दिग्गज बल्लेबाज का औसत 25 से कम जानिए कौन है यह बड़ा बल्लेबाज
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है ऐसे में भारतीय टीम अपने मध्यक्रम की समस्या से जूझती हुई नजर आ रही है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत के वर्तमान में कई बड़े बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगातार पिछले कुछ समय से गिरता हुआ नजर आ रहा है और इस लिहाज से भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह सकता है
मिडिल ऑर्डर की समस्या से परेशान भारत की टीम
भारत की बल्लेबाजी हमेशा से उनकी ताकत रही है और भारतीय टीम में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज आए हैं जो कि बड़े से बड़े गेंदबाजों के सामने अपने बल्लेबाजी का डंका बजाते हुए नजर आए हैं लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी से विदेशी दौरों पर संघर्ष करती नजर आती है हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाजी का मध्यक्रम बना हुआ है हम आपको इस लेख में यह बताने जा रहे हैं कि मध्यक्रम में ऐसे कौन से बल्लेबाज हैं जिनका प्रदर्शन निरंतर रूप से गिरता जा रहा है
कप्तान विराट कोहली : भारत के कप्तानगंज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खुद अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं विराट कोहली के बल्ले से उतने रन नहीं निकल पा रहे हैं जिस स्तर के यह बल्लेबाज हैं यदि आंकड़ों की बात की जाए तो विराट कोहली ने अपना अंतिम शतक 2019 में लगाया था उसके बाद विराट कोहली लगातार बल्लेबाजी में फेल होते नजर आ रहे हैं
चेतेश्वर पुजारा : भारतीय टीम की टेस्ट मैचों में दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन भी विराट कोहली से कुछ मिलता जुलता ही है यदि चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो विदेशों में उनका प्रदर्शन तो खराब होता ही है लेकिन पिछले 2 साल के प्रदर्शन की बात की जाए तो चेतेश्वर पुजारा लगातार अपनी बल्लेबाजी से जूझते हुए नजर आ रहे हैं जनवरी 2019 के बाद से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है हालांकि 8 अर्धशतक उन्होंने जरूर बनाए हैं लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजी में मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अहम रोल होता है और वह अपने रोल को पूरी तरह से निभा नहीं पा रहे हैं
इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने के लिए बल्लेबाजी का चलना बहुत ही महत्वपूर्ण