दिल्ली विधानसभा में उठा मणिपुर का मामला.. बीजेपी ने कहा- शीश महल पर करो चर्चा

मणिपुर मुद्दे पर सदन में चल रहे हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा से चार भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को मार्शल ने बाहर कर दिया। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल हिटलरशाही कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार विपक्ष को दबा रही है। इसलिए हमने विधानसभा से वॉकआउट किया है। हम शीश महल और दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। वहीं विधायक अभय वर्मा ने कहा कि यह सरकार दिल्ली के मुद्दों के ऊपर बात करने से बच रही है। हमने कहा कि मणिपुर का मामला मणिपुर की विधानसभा में चल रहा है। दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली से जुड़े मामलों को उठाया जाना चाहिए।

MUST READ