वो मैच जब तेंदुलकर से लेकर हरभजन पूरी टीम ने दादा को दिया था धोखा
13 जुलाई 2002 को इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर नैटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के टीम के बीच खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की थी। मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह ने इस फाइनल मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की थी। जीत के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने जिस तरह से टी-शर्ट उतार कर जश्न मनाया था वह एक तरह से एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब था जब एंड्रयू फ्लिंटॉफ भारत दौरे पर आए थे तो एक मैच जीतने पर उन्होंने इसी तरह से अपनी टी-शर्ट उतार कर जश्न मनाया था।
मोहम्मद कैफ ने साझा किया फाइनल जीतने का किस्सा
दरअसल भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया है कि सौरव गांगुली ने पहले ही यह प्लान बनाया था कि भारत अगर जीतेगीतो सभी खिलाड़ी टी-शर्ट उतारकर जश्न मनाएंगे। सौरव गांगुली एंड्रयू फ्लिंटॉफ से काफी नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने यह प्लान बनाया था। लेकिन जब भारत जीती तो किसी भी खिलाड़ी ने टी-शर्ट नहीं उतारी सिर्फ सौरव गांगुली ही टी-शर्ट उतार का जश्न मना रहे थे और सभी खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली को धोखा दे दिया जिसमें सचिन तेंदुलकर हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।