वो मैच जब इस बल्लेबाज से घबराकर गेंदबाजी से हट गए थे शोएब अख्तर

Liberal Sports Desk : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज व रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर विश्व क्रिकेट का एक ऐसा नाम है जिसने दुनिया भर के हर बल्लेबाज के जेहन में अपने नाम का और अपनी गेंदों का एक डर पैदा किया है। शोएब अख्तर ने दुनिया भर के हर बल्लेबाज को अपनी तेज यॉर्कर गेंदों से अपना शिकार बनाया है फिर चाहे वो सचिन तेंदुलकर हो या फिर रिकी पोंटिंग हो। लेकिन हम इस आर्टिकल में उस मैच के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिस मैच के बारे में शोएब अख्तर ने कहा था कि अगर जब तक यह बल्लेबाज बल्लेबाजी करेगा मैं गेंदबाजी में नहीं आऊंगा और वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे।

2003 विश्व कप के भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उस मैच में शोएब अख्तर बेहद तेज गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनकी एक गेंद को पॉइंट के ऊपर से छक्का लगा दिया था जिसके बाद उस मैच में सचिन के द्वारा लगाए गए उस शॉट को विश्व कप 2003 का सबसे बेहतरीन शॉट भी माना गया था। सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में शोएब अख्तर की गेंदों पर बेहतरीन शॉट्स खेले थे।

दरअसल जब शोएब अख्तर की गेंदों पर सचिन तेंदुलकर लगातार रन बना रहे थे तब सचिन तेंदुलकर से परेशान होकर शोएब अख्तर ने वकार यूनिस स कहा कि जब तक सचिन बल्लेबाजी करेंगे मैं गेंदबाजी करने नहीं आऊंगा और उन्हें गेंदबाजी अटैक से अलग कर दिया गया था।हालांकि 98 रनों के स्कोर पर शोएब अख्तर ने उस मैच में सचिन तेंदुलकर को बाउंसर गेंद से अपना शिकार बनाया था।

MUST READ