वो मैच जब सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को दी थी करियर खत्म करने की धमकी

Liberal Sports Desk :सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट व विश्व क्रिकेट के दो ऐसे नाम है जिन्हें दुनिया व फैन्स दिग्गजो के रूप में पहचानती है।एक ओर जहां सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का शानदार कप्तान मानती है तो वही दूसर ओर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। और उन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। सचिन तेंदुलकर को हम आम तौर पर बेहद शांत स्वभाव के लिए जानते हैं। सचिन तेंदुलकर ने दुनियाभर में जाकर क्रिकेट खेला और आज तक उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के साथ छींटाकशी तक नही की। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जो आपको भी चौंका देगा। हम यह बताने जा रहे हैं कि कैसे सचिन तेंदुलकर ने एक मैच के बाद सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर खत्म करने की धमकी तक दे डाली थी।

1997 में एक मैच के बाद सौरव गांगुली पर जमकर गुस्सा हुए थे सचिन तेंदुलकर

दरअसल 1997 में भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गया हुआ था। जहां बारबाडोस में एक मैच के दौरान भारतीय टीम को जीत के लिए वेस्टइंडीज ने 120 रनों का लक्ष्य दिया था। और भारतीय टीम 120 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम साबित हुई थी। भारत वह मैच 38 रनों से हार गया था। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इस मैच की हार का गुस्सा सौरव गांगुली पर जमकर उतारा था। भारत इस मैच के हारने के साथ ही वेस्टइंडीज से 0-1 से श्रंखला भी हार गया था जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर जाकर रोने लगे थे।

जब मैच हारने के बाद सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर के कमरे में उनका गुस्सा शांत करने गए तब सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे। सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली से कहा कि अगर मेरे साथ खेलना है रन बनाना है तो सुबह 5 बजे दौड़ने आना होगा। अगर मेरे साथ टीम में रहना है तो यह सब करना पड़ेगा सचिन तेंदुलकर उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान भी थे। सौरव गांगुली ने कहा कि कप्तान का गुस्सा होना जायज था।

एक टीवी शो के दौरान सौरव गांगुली ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि जब हम 1997 में बारबाडोस में मैच हार गए थे। क्योंकि वह मैच हमें जीतना चाहिए था विकेट अच्छा था उसके बावजूद हम 120 रन नहीं बना पाए थे। कप्तान का गुस्सा जायज था तब मैंने पहली बार सचिन का इतना गुस्सा देखा था। सचिन के लंबे लंबे बाल और खेलने का एक अलग ही जुनून था। तभी मुझे पता था कि यह लड़का क्रिकेट में बहुत आगे जाएगा।

दरअसल सचिन तेंदुलकर को उस मैच के जीतने का पूरा भरोसा था।उन्होंने एक रेस्टोरेंट के मालिक को जीत के साथ ही एक शैम्पेन तैयार रखने के लिए कहा था। लेकिन भारत वह मुकाबला हार गया था। सचिन तेंदुलकर बेहद ही निराश थे और ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने पूरा गुस्सा सौरव गांगुली के ऊपर निकाल दिया था।

सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के ऊपर गुस्सा करते हुए यह भी कहा था कि तुम्हें वापस घर भेज देंगे यदि रन नहीं बनाओगे तो। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने जब सौरव गांगुली को सुबह मॉर्निंग वॉक पर चलने को कहा था तो सौरव गांगुली उनके साथ मॉर्निंग वॉक पर नहीं चले थे और सचिन तेंदुलकर ने इस कारण से उनके ऊपर और ज्यादा गुस्सा किया था।

MUST READ