जब द्रविड़ और जॉन राइट को मांगनी पड़ी थी सचिन तेंदुलकर से माफी

Liberal Sports Desk : भारतीय टीम में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से नाराज होते नजर आए हैं। इनमें कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन 2004 में एक मैच ऐसा भी था जब सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ से नाराज नजर आए थे। वह मौका तब था जब भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था और राहुल द्रविड़ टीम के कार्यवाहक कप्तान थे और उस वक्त टीम इंडिया के कोच जॉन राइट थे। और राहुल द्रविड़ ने उस मैच में कुछ ऐसा किया था जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में आकर यह कहना पड़ा था कि मुझे अकेला छोड़ दो।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2004 में मुल्तान टेस्ट मैच खेला जा रहा था। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान थे। सचिन तेंदुलकर उस मैच में 194 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित करते हुए उन्हें मैदान से वापस बुला लिया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर बेहद नाराज होकर ड्रेसिंग रूम में आए और खिलाड़ियों से कहा कि मुझे अकेला छोड़ दो। हालांकि इस के बाद राहुल द्रविड़ और जॉन राइट ने उनके पास जाकर माफी भी मांगी थी।

दरअसल वही मैच था जब 2004 में वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के विरुद्ध मुल्तान टेस्ट मैच में 309 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद से ही वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान नाम दिया गया था। इसी मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने भी नाबाद 194 रनों की पारी खेली थी भारत ने टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 52 रनों से हरा दिया था। लेकिन सचिन तेंदुलकर का 6 रनों से दोहरा शतक से दूर रहना कहीं ना कहीं उन्हें बेहद खलता होगा।

MUST READ