2024 t20 विश्व कप में यहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला
साल 2024 का T20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाना है। और अब इस t20 विश्व कप से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच t20 विश्व कप में मुकाबला होना है। और अब यह खबर आ रही है कि यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा सकता है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो 2024 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों में से एक के रूप में न्यूयॉर्क को चुना जा सकता है और इसी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला भी हो सकता है। ये स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से लगभग 30 मील दूर होगा इसकी क्षमता 34,000 सीटों की होगी। ये स्टेडियम मैनहट्टन से लगभग 30 मील पूर्व में लॉन्ग आईलैंड के एक गांव ईस्ट मीडो में 930 एकड़ में फैले आइजनहावर पार्क में तैयार किया जा रहा है।