भारतीय कप्तान ने उनके ऊपर हो रही आलोचनाओं का दिया जवाब कहा” मुझे पता है अपनी जिम्मेदारियां
Liberal Sports Desk :भारत की महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने उनके ऊपर हो रही आलोचनाओं का जवाब अपने अंदाज में ही दिया है उन्होंने कहा है कि मुझे अपनी टीम के लिए जिम्मेदारियां पता है मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है।
मिताली राज के स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही थी उनकी आलोचना
बता दें कि मिताली राज के धीमी बल्लेबाजी के स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही थी मिताली राज ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ऊपर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि” भारतीय टीम में मेरी एक निश्चित जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छी तरह समझती हूं मैं लोगों से सलाह नहीं मांगती।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली 86 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी।
बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी लेकिन अगर तीन वनडे मुकाबलों की बात की जाए तो मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन किया हालांकि पहले दो वनडे में उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा धीमा रहा लेकिन तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हुए 86 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा।