The Hundred: क्विंटन डी कॉक में पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, देखें वीडियो
Liberal Sports Desk : इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड लीग खेली जा रही है। रविवार को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर कुछ ऐसा देखने मिला जिसे देखकर फैन्स और हर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गया। दरअसल क्विंटन डी कॉक ने मैच में ऐसा कैच पकड़ लिया जिसके बाद क्रिकेट के दिग्गज भी उस कैच देखकर हैरान नजर आए।
रविवार को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर सदर्न ब्रेव और लंदन स्पिरिट के बीच दा हंड्रेड लीग में एक मुकाबला खेला जा रहा था। सदर्न ब्रेव की टीम से जॉर्डन गेंदबाजी कर रहे थे और लंदन स्पिरिट की ओर से जोश इंग्लिश बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी जोश इंग्लिश में क्रिस जॉर्डन की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेला। जिसके बाद क्विंटन डी कॉक ने शानदार एंटीसिपेशन करते हुए गेंद की तरफ डाइव लगा दी और एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया। गेंद क्विंटन डी कॉक से काफी दूर थी लेकिन क्विंटन डी कॉक ने हवा में उड़ते हुए यह कैच लपक लिया।
क्विंटन डी कॉक के इस कैच की बदौलत सदर्न ब्रेव ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया। क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवरों में मात्र 7 रन देते हुए यह मुकाबला 4 रनों से सदर्न ब्रेव को जिता दिया।