साउथ स्टार सूर्या के जन्मदिन पर जारी हुआ इस धांसू फिल्म का फर्स्ट लुक

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा की पहली झलक दर्शकों को देखने को मिली है, जिसमें दिशा पाटनी के सूर्या नजर आ रहे हैं। दहकती आग में वे मसीहा बनकर आते दिखाई दे रहे हैं। 23 जुलाई को सूर्या का 48वां जन्मदिन है। ऐसे में इस खास दिन का जश्र मनाते हुए मेकर्स ने उनकी फिल्म कंगुवा की पहली झलक दर्शकों को दिखाई है। सूर्या दो अलग-अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी 9वीं शताब्दी से लेकर 21वीं शताब्दी तक की है। ऐसे में फैन्स भी एक्साइटेड हैं कि आखिर कहानी क्या होगी। यह फिल्म 2024 में अपै्रल-मई तक सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।
सूर्या के साथ ये कलाकार भी आएंगे नजर
सिरुथाई शिवा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। हिस्टोरिक और आधुनिक जमाने के कॉकटेल से बनी यह फिल्म भरपूर एंटरटेनर साबित हो सकती है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज और कई टैलेंटेड कलाकार आपको नजर आएंगे।

MUST READ