Birthday Celebration: देश मना रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वा जन्मदिन, राष्ट्रपति और राहुल गांधी ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्म दिवस पूरे देश में भाजपा धूमधाम से मना रही है इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक भी उनके जन्मदिवस को अपने अपने तरीके से मनाने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। जिसमें देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम को बधाई दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए पीएम को बधाई दी और कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर अहर्निशं सेवमहे की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिखा कि विगत वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है चुनौतियों में भी अवसर खोज कर राष्ट्र में आत्मनिर्भरता की नई प्रेरणा जगाने राष्ट्र के सामर्थ्य को नई ऊर्जा देने के आपके सार्थक प्रयास सफल रहे हैं। उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के आपके प्रयास सफल हो आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें यही शुभकामनाएं हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी विरोधी राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी राहुल ने लिखा हैप्पी बर्थडे मोदी जी। इसके साथ ही भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओ ने पीएम को जन्मदिवस की बधाई दी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया में बधाइयों का तांता लगा हुआ है इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज सेवा और समर्पण अभियान चलाया जा रहा है ।देशभर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से लोग अपने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को मना रहे हैं और अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।