गोवा गैंगरेप मामले पर विवादित बयान देकर घिरे मुख्यमंत्री ने दिया स्पष्टीकरण कहा-14 साल की बच्ची के..

गोवा में दो नाबालिगों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का विवादित बयान सामने आया था जिसके बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की जमकर आलोचना की गई थी उनके बयान को शर्मनाक बताया गया था ।बता दें कि गोवा गैंगरेप की घटना पर बयान देते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि माता पिता को यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि उनके बच्चे रात में इतनी देर बीच पर क्यों गए थे। उन्होंने कहा था कि जब 14 साल की बच्ची बीच में रात बताती है तो माता-पिता को आत्ममंथन करने की जरूरत है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने दिए हुए बयान पर स्पष्टीकरण दिया है उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विषय में मेरे बयान को संदर्भ से अलग समझा गया है। सरकार प्रमुख और एक 14 साल की बच्ची के पिता के तौर पर मुझे काफी दुख हुआ है मैं इस घटना का दुख बयां नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि मैंने कभी भी कानून द्वारा दी गई सुरक्षा के अधिकार से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस हमेशा से ही सच्ची पेशेवर रही है विशेष तौर पर तब जबकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की बात हो। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं सुनिश्चित करूंगा कि दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले।

MUST READ