चेन्नई सुपर किंग्स के साल 2018 के आईपीएल जीतने को लेकर सामने आई दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया
साल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सस्पेंड थी और उसके बाद जो जबरदस्त वापसी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने की है वह तीसरा टाइटल जीतकर ही की है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साल 2018 आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था बेहतरीन लीडरशिप का परिचय: सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साल 2018 आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर कहा कि ” मेरे हिसाब से जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2018 में वापस लौटकर ट्रॉफी अपने नाम की थी तो वह बेहद शानदार था। इसकी वजह यह थी कि टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ नहीं थे और अलग-अलग फ्रेंचाइजी से आ रहे थे। इसके बावजूद टीम ने ट्रॉफी जीती इससे पता चलता है कि धोनी की लीडरशिप कितनी शानदार है।