पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान,कहा -विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए हैं, अगर वह फॉर्म पर होते तो उसी गेंद पर चौका लगाते
Liberal Sports Desk : सोमवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने बेंगलुरु को बड़ी आसानी से हरा दिया। इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम का हर बल्लेबाज कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने बेअसर नजर आया। लेकिन बेंगलुरु की टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस मुकाबले में फ्लॉप नजर आए। और अब विराट कोहली के आउट होने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली जब आउट हुए उनका निजी स्कोर 5 रन था। विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए हैं वह थोड़ी अंदर आई थी और विराट कोहली कोहली उस गेंद को संभाल नही पाए और पैवेलियन लौट गए।
विराट कोहली के आउट होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ” जिन गेंदों पर विराट कोहली को दिक्कत हो रही है और जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए हैं अगर विराट कोहली फॉर्म पर होते तो इन्हीं गेंदों पर विराट कोहली चौका लगा देते।
पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि “ ऐसा नहीं है कि विराट कोहली पहली बार इस तरह से आउट हुए हैं।लेकिन जिस तरह की फॉर्म में विराट कोहली और मेंटल स्पेस में है उसी के कारण विराट कोहली इस तरह की गेंदों को भी मिस कर रहे हैं। मुझे लग रहा है कि हम लोग कुछ ज्यादा ही एनालिसिस कर रहे हैं इसमें ज्यादा कुछ सोचना नहीं है विराट कोहली अगर फॉर्म में होते तो इन्हीं गेंदों पर विराट कोहली फाइन लेग से लेकर मिडऑन की तरफ चौका लगा देते।
विराट कोहली लम्बे समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। लेकिन बड़ी पारियां उनके बल्ले से पूरी तरह से गायब हो गई हैं। लेकिन अब आईपीएल में ऐसा लगा था कि विराट कोहली के बल्ले से वापस पुराना विराट कोहली दिखाई देगा। लेकिन कोलकाता के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली फ्लॉप हो गए।