ओवल टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी को दर्शकों ने दिया ऐसा सरप्राइज कि शमी भी रह गए हैरान
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी को दर्शकों ने एक ऐसा सरप्राइस दिया है जिसे देख मोहम्मद शमी भी बेहद आश्चर्यचकित रह गए होंगे। मोहम्मद शमी ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन बाउंड्री लाइन पर खड़े हुए थे तभी दर्शकों ने मोहम्मद शमी से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया।
फैंस अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं जिसका स्पष्ट उदाहरण ओवल टेस्ट मैच में देखने मिला जब एक भारतीय फैंस मोहम्मद शमी के लिए केक लेकर पहुंचे थे। मोहम्मद शमी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और बाउंड्री लाइन पर जाकर केक काटा। जिसके बाद दर्शक बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।
@MdShami11 Paaji cutting cake in the stadium , happy birthday sir shami pic.twitter.com/dz13ksppKK
— Sukhmeet Singh Bhatia (@sukhmeet12) September 3, 2021
आपको बता दें मोहम्मद शमी ओवल टेस्ट मैच में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर भारतीय टीम को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे थे। इसी दौरान दर्शकों की आवाज ने उन्हें बाउंड्री लाइन पर खींच लिया और आखिरकार शमी केक काटकर ही आगे बढ़े।
शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में शमी ने इस टेस्ट सीरीज में 11 विकेट ले लिए हैं। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी चोट के कारण नहीं खेल पाए हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि पांचवें टेस्ट तक मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए भी दिखाई देंगे।