8 बार के विंबलडन का चैंपियन खिलाड़ी विंबलडन के तीसरे राउंड में पहुँचा।
Liberal Sports Desk :टेनिस के सरताज कहे जाने वाले विंबलडन के 8 बार के चैंपियन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विंबलडन 2021 के तीसरे चरण में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है
फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को सीधे सेटों में मात देकर बनाई तीसरे राउंड में अपनी जगह
रोजर फेडरर ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को सीधे सेटों में 7-6 6-1 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है
रोजर फेडरर ने बनाया कीर्तिमान
39 साल के फेडरर 1975 के बाद जैंटलमैन सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं
फेडरर से पहले यह थे सबसे पहले पहुँचने वाले उम्रदराज खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के केन रोजवॉल 40 साल की उम्र में तीसरे राउंड में पहुंचे थे